जौनपुर में सड़क पर चारपाई बिछाकर शराब पी रहे सिपाही और डाक्टर गिरफ्तार
लाइनबाजार थानाक्षेत्र के जौनपुर वाराणसी हाइवे पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे यहां तैनात सिपाही ने सड़क पर ही चारपाई बिछाकर एक डाक्टर के साथ शराब पी रहा था। उधर से गुजरने वाले लोगों ने जब देखा तो अफसरों से शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे सिपाही और डाक्टर को हिरासत में ले लिया गया। लाकअप में दोनों शराब के नशे में चिल्लाते रहे। लोगों को भला बुरा भी कहा लेकिन लोग दोनों के नशे में होने के कारण शांत रहे।
शहर में तैनात सिपाही अजय तिवारी उर्फ बाबा जौनपुर वाराणसी हाइवे के किनारे फोल्डिंग चारपाई लगाकर उस पर नमकीन के दर्जनों पैकेट और दो दर्जन शराब की बोतलें लेकर हर आने जाने वाले को भी शराब पीने और अपनी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए कहता रहा। इसमें सिपाही साथ बीएमएस डाक्टर दिग्विजय सिंह दे रहा था। इस दौरान नशे में टून सिपाही के हंगामे की सूचना उच्चाधिकारियों को हुई तो लाइन बाजार थाने की पुलिस ने मौके से दोनों को हिरासत में ले लिया और उनका सामान जिसमें चारपाई, कुर्सिया, शराब की बोतलें कब्जे में ले लिया। दोनों हिरासत में लेने आये सिपाहियों का रवैया बहुत नरम रहा। सम्मानपूर्वक पुलिस की गाड़ी में अधिकारियों वाली सीट पर बैठा कर ले गए। इस तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट देने कि जब जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसओ लाइन बाजार को कड़ा निर्देश दिया गया। इसके बाद दोनों को सीधे लाकअप में डाल दिया गया। इस बाबत सीओ सिटी सुशील ने बताया कि सिपाही और डॉक्टर दोनों पर केस दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखी जाएगी।