आजमगढ़ को हराकर मीरपुर ने ट्राफी पर किया कब्जा

आजमगढ़ को हराकर मीरपुर ने ट्राफी पर किया कब्जा








नगर से सटे खलीलपुर गांव में आयोजित सदानन्द सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में मीरपुर ने आजमगढ़ को 19 रनों से पराजित करके ट्राफी पर कब्जा कर लिया। शनिवार को समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। इसी क्रम मंे विजयी टीम के कप्तान एवं ग्राम प्रधान मीरपुर जयशंकर बिन्द कलन्दर ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। सामाजिक भाईचारे एवं सौहार्द को बल देने के लिये इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है। इस अवसर पर गुलाब निषाद, जसवंत, अनिल कुमार, अखिल मौर्य, आलोक, संदीप, विक्की, आंसू, साजन, लालू, विशाल, चन्दन, आकाश, अनिल, चन्दन, चहल, द्रविड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।