बीएचयू में प्रोफेसर बने फिरोज पर आज हो सकता है फैसला, निगाहें दिल्ली की बैठक पर टिकीं
बीएचयू की कार्यकारिणी परिषद की बैठक शनिवार को दिल्ली में होगी। इसमें भाग लेने के लिए शुक्रवार को कुलपति व रजिस्ट्रार के साथ ही कार्यकारिणी परिषद के सदस्य रवाना हुए। इस बैठक में विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों के लिफाफे खुलेंगे। इसमें संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डॉ. फिरोज की नियुक्ति प्रकरण पर भी चर्चा होगी। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में फिरोज के गैर हिंदू होने के कारण नियुक्ति का एक महीने से विरोध हो रहा है। इसके अलावा दीक्षांत में वितरित होने वाली डिग्रियों का अनुमोदन भी होगा।
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में फिरोज को लेकर सात नवम्बर से छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। जबकि विश्वविद्यालय लगातार कह रहा है कि यूजीसी के नियमों का पालन हुआ है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो चुके डॉ. फिरोज ने पिछले हफ्ते आयुर्वेद संकाय और कला संकाय के संस्कृत भाषा विभाग में भी इंटरव्यू दिया है। इसका भी लिफाफा कार्यकारिणी की बैठक में खुलेगा। माना जा रहा है कि बीच का रास्ता निकालते हुए डॉ. फिरोज की नियुक्ति को विश्वविद्यालय आयुर्वेद या कला संकाय में नियुक्त कर सकता है।
कार्यकारिणी की इस बैठक में विश्वविद्यालय में 23 दिसम्बर को होने वाले दीक्षांत तथा 17 से 18 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र समागम पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय में छात्रावास के निर्माण तथा वित्तीय व शिक्षण संबंधी मुद्दों पर भी सहमति बनेगी। इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्य प्रो. आनन्द मोहन, डॉ. बच्चा सिंह, डॉ. एके सिंह, डॉ. एके त्रिपाठी प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय प्रो. अशीम कुमार मुखर्जी, प्रो. एचसी नैनवाल तथा प्रो. राम नरेश मिश्रा शामिल होंगे।