पीयू ने हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में हराया

पीयू ने हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में हराया


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि की टीम ने विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में 11-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अगले दौर के मैच में भी शानदार तालमेल दिखाते हुए महिला खिलाड़ियों ने 7-0 से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम को रौंद दिया। सुबह प्रतियोगिता का शुभारम्भ होने से पहले खेलकूद परिषद के संयुक्त सचिव डा. विजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तीसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच पूविवि जौनपुर व विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच खेला गया। जिसमें पूविवि की टीम ने एक तरफा मैच में 11-1 से विनोवा भावे विश्वविद्यालय को पराजित किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच रांची विश्वविश्वविद्यालय रांची और हेमचन्द यादव दुर्ग विश्वविद्यालय दुर्ग के बीच खेला गया जिसमें रांची दुर्ग विश्वविद्यालय को 4-1 से पराजित किया।


लीग का पहला मैच सम्भलपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा और रांची विश्वविश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें सम्भलपुर विश्वविद्यालय की दीप्ती लककरा ने 27 वें मिनट में और रांची विश्वविश्वविद्यालय की वेतन डूगडू ने 50वें मिनट में गोल किया। दोनों टीम 1-1 के बराबरी पर रही। लीग का दूसरा मैच पूविवि व काशी विद्यापीठ के बीच खेला गया। जिसमें पूविवि ने काशी विद्यापीठ वाराणसी को 7-0 से पराजित कर दिया। निर्णायक योगेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, रवि हरदुआ, अल्ताफ हुसैन रहे। सचिव डा. आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, डा. राजेश सिंह, मोहन चन्द पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, भानु शर्मा मौजूद रहे।